राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी में शांति और भाईचारा अब भी कायम है.
उन्होंने बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए हमला किया. अशोक गहलोत का यह बयान तब आया है जब विधायक दल की बैठक होने जा रही है.
गहलोत ने कहा, ''पार्टी के भीतर शांति और भाईचारा अब भी है. तीन सदस्यों की एक कमिटी का गठन किया गया है और यह समिति पार्टी के भीतर के मतभेदों को सुलझाएगी. बीजेपी ने हमारी सरकार गिराने की कोशिश की लेकिन अंततः सारे विधायक एक मंच पर आ गए.''
कांग्रेस विधायक दल की बैठक जैसलमेर में हो रही है. अगले हफ़्ते से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. जैसलमेर जाने से पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने तीन निर्दलीय विधायक- सुरेश टाक, ओम प्रकाश हुड्ला और खुशवीर सिंह से मुलाक़ात की. सुरेश टाक ने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कहा कि वो गहलोत के साथ हैं.
दूसरी तरफ़ सचिन पायलट भी जयपुर पहुंच गए हैं और वहां से जैसलमेर रवाना होंगे. पहली बार सचिन ने पत्रकारों से बात की और कहा कि उन्होंने कोई पद की मांग नहीं की है.